Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEबसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन पर एक और एफआईआर

बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन पर एक और एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को पुलिस नें मैनपुरी जिला जेल में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन दुबे सहित चार के खिलाफ गाली गलौज व धमकी देकर जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर कराने की एफआईआर दर्ज की है| बीते दिन डब्बन को पुलिस व्यापारी मोहन अग्रवाल पर जानलेवा हमला के मामले में जेल भेज चुकी है|
दरअसल कोतवाली क्षेत्र सहसापुर के मूल निवासी बृजेश कुमार वर्तमान में कोतवाली फतेहगढ़ के अपर दुर्गा कालोनी में निवास कर रहें है| उन्होंने अनुराग उर्फ डब्बन दुबे के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़  पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, परिवारिक चाचा विपिन दुबे व दो अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया|
बृजेश नें कहा कि बीते 23 अगस्त को आरोपी उनके अपर दुर्गा कालोनी घर पर आये और गाली-गलौज कर भूमि के अभिलेखों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए और जान से मारनें की धमकी दी| कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुपम के भाई सहित चार के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गयी है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments