मऊ: मुख्तार अंसारी के करीबी के माॅल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मऊ में नगर के भीटी स्थित मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह का अवैध रूप से बने मकान पर प्रशासन व नगर पालिका की टीम शनिवार की सुबह पहुंच गई और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत एसडीएम केहरी सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया विधिक रूप से पूरी की जा रही है। मऊ में अवैध निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान एडीएम केहरी सिंह के अलावा काफी सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।
सुबह से ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर मंथन और अनुपालन का दौर चल रहा था। पूर्व में ही इस बाबत संबंधित को नोटिस जारी की जा चुकी थी। अब उसी के अनुपालन के क्रम में सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा दस्तों के अलावा ध्वस्तीकरण की टीम भी मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई की शुरुआत की। इस दौरान सड़क के किनारे आते जाते लोगों की भीड़ भी लगने लगी तो सुरक्षा बलों ने सभी को वहां से चलता कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इन दिनों माफिया के करीबी लोगों पर लगी हुई है। माफिया पर कार्रवाई के अलावा उनकी और करीबियों की अवैध और गैर कानूनी संपत्ति पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
मुख्तार अंसारी के खास उमेश सिंह के माॅल का ध्वस्तीकरण
RELATED ARTICLES