Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEश्रीराम लीला मंडल से विविध कला केंद्र नें किया किनारा

श्रीराम लीला मंडल से विविध कला केंद्र नें किया किनारा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के चौक स्थित केशव तिवारी के प्रतिष्ठान में श्री राम विविध कला के पात्र एवं स्वरूपों की बैठक हुई| जिसमे निर्णय लेकर श्रीराम लीला मंडल से विविध कला केंद्र नें किनारा कर लिया|
श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लाल दुबे नें बैठक में कहा कि श्रीराम लीला मंडल से किनारा करके अब आगामी 1 अक्टूबर को स्वरूपों का पूजन होगा और उसके बाद एक माह तक नियमित मास परायण और भोज आरती होगी| जल्द यह भी निर्णय होगा की आगामी साल में रामलीला का मंचन कहा किया जाये| उन्होंने कहा कि अगले वर्ष रामलीला मंचन के स्थान चयन के लिए एक कमेटी गठित हुई|  श्रीराम लीला मंडल से  खिन्न श्री राम विविध कला केंद्र अब अपन मंचन अलग से करेगा| इस दौरान श्रवण शुक्ला, मोहन दुबे, छवि शुक्ला, सत्यम दीक्षित, अखिलेश कुमार, पवन गुप्ता, गोपाल मिश्रा, शौर्य दुबे आदि रहे|

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments