Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEडब्बन दुबे की जमानत खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल

डब्बन दुबे की जमानत खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मैनपुरी जेल में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे डब्बन को पुलिस नें कोर्ट में शुक्रवार शाम पेश किया| जहाँ से उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया|
अयोध्या से गिरफ्तार कर लाये गये अनुराग दुबे डब्बन को पुलिस बल के साथ फतेहगढ़ के सीजेएम न्यायालय में पेश किया| जहाँ न्यायालय नें उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया|
पुलिस लाइन में ही कराया गया मेडिकल
डब्बन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस किसी बबाल को लेकर भी सक्रिय रही| पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुराग दुबे (डब्बन) का पुलिस लाइन में ही मेडिकल कराया गया| डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें उनका मेडिकल किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments