Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैलगाड़ी में बैठकर गौशाला का निरीक्षण करनें पहुंची एसडीएम

बैलगाड़ी में बैठकर गौशाला का निरीक्षण करनें पहुंची एसडीएम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गुरुवार को एसडीएम प्रीती तिवारी नें कटरी क्षेत्र का भ्रमण कर का निरीक्षण किया| बैलगाड़ी से गौशाला पंहुची एसडीएम नें व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये|
एसडीएम नें कुडरी सारंगपुर गौशाला का निरीक्षण किया| उन्होंने घुमंतू गोवंश को पकड़कर गौशाला में रखने के निर्देश दिये| इसके साथ ही निर्देश दिये कि गौशाला में बंद मबेशियों को सही समय पर चारा पानी मिले| सही तरीके से समय पर हरा चारा समय पर मुहैया कराएं | एसडीएम के अचानक आने से खलबली मच गयी| एसडीएम ने बताया कि कटरी की गौशाला का निरीक्षण किया| आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं| प्रधान अतर सिंह व सचिव प्रदीप दीक्षित आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments