फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खेत में शौच करनें गयी बालिका को मनचले नें बदनीयती से दबोच लिया| घटना के सम्बन्ध में बालिका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 10 वर्षीय बालिका के पिता नें थाना पुलिस को तहरीर दी की उनकी 10 वर्षीय पुत्री खेत में शौच करनें गयी थी| तभी घात लगाये बैठे आरोपी राजू पुत्र सुखराम नें उसे बदनीयती से दबोच लिया| पुत्री के चिल्लानें पर आरोपी मौके से फरार हो गया|
पुलिस नें बालिका के पिता की तहरीर पर आरोपी राजू निवासी कटरी तौफीक के खिलाफ धारा 354, 504, 506, पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
घर में घुसकर बालिका के साथ छेड़छाड़, एफआईआर
थाना शमसाबाद क्षेत्र के एक गाँव निवासी 11 वर्षीय बालिका को जबरन खाली पड़े मकान में लेजाकर छेड़छाड़ करनें के मामले में आरोपी विष्णु उर्फ बिट्टा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अमलैया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया| सीओ सोहराब आलम नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की तलाश की जा रही है|
शौच गयी बालिका को बदनीयती से दबोचा, एफआईआर
RELATED ARTICLES