Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकचेहरी गेट पर डटे रहे अधिवक्ता, पुलिस नही कर सकी प्रवेश

कचेहरी गेट पर डटे रहे अधिवक्ता, पुलिस नही कर सकी प्रवेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन और पुलिस में मोर्चा बंदी रही| बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचेहरी के तीनो गेटों पर मुस्तैद रहे| कुछ पुलिस कर्मियों नें भीतर जानें का प्रयास किया तो उन्हें नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा|
कचेहरी में मुख्य द्वारा पर बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया, अनुशासन समिति के सदस्य अधिवक्ता दीपक द्विवेदी आदि अधिवक्ताओं के साथ डटे रहे|
पुलिस एक किनारे मूक दर्शक बनकर खड़ी रही| कुछ पुलिस कर्मियों नें भीतर जानें का प्रयास किया तो उन्हें अधिवक्ताओं के भारी विरोध का सामना करना  पड़ा | दरअसल जिला बार एसोसिएशन की जिला प्रशासन के खिलाफ कलम बंद हड़ताल चल रही है| बीते दिनों में बार द्वारा डीएम-एसपी का पुतला फूंकनें, बुद्धि-शुद्धी हबन का आयोजन किया जा चुका है| वहीं मौन-जुलूस के साथ डीएम-एसपी को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है|  गुरूवार को हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं को न्यायालय प्रतिसर में प्रवेश नही करने दिया| न्यायालय परिसर के अंदर किसी भी रिमांड वाहन को जानें की इजाजत नही थी| गेट नंबर दो पर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव, शेर सिंह यादव व अनिल पाल अधिवक्ता डटे रहे| हड़ताल के चलते न्यायालय का कार्य भी पूरी तरह से ठप रहा|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments