फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीती रात चोरी के शक में ग्रामीणों नें दो युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी| जिसके बाद पुलिस नें दोनों को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौंज में बीती रात कायमगंज के बड़ी कुईयां बूट निवासी मोटी पुत्र राधेश्याम, झारखंड बिहार निवासी अमित पुत्र पुत्र राकेश दिवाकर को बीती रात ग्रामीणों नें चोरी के शक में दबोच लिया| जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की| काफी से पिटाई के बाद सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस दोनों आरोपियों को थानें ले आयी|
थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
चोरी के शक में दो युवकों की धुनाई
RELATED ARTICLES