फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मंदिरों में हुई चोरी के माल बरामद करनें के चक्कर में आयी राजस्थान पुलिस नें सराफा व्यापारी के नाबालिक पुत्र को उठा लिया और थानें ले आयी| भनक लगते ही सराफा व्यापारी मौके से खिसक गया|
दरअसल कस्बे के गांधी नगर निवासी लालू कबाड़ी को लेकर राजस्थान पुलिस कमालगंज थानें पंहुची| जिसके बाद चोरी के माल को बरामद करनें के चलते आरोपी कबाड़ी की निशानदेही पर कस्बे के एक सराफा व्यापारी की दुकान पर दबिश दी| लेकिन पहले ही भनक लगनें से सराफा व्यापारी मौके से खिसक गया| जिसके बाद राजस्थान पुलिस सराफा व्यापारी के नाबालिक पुत्र को उठा लायी| पुलिस नें काफी देर उसे थाने लाकर सराफा व्यापारी से सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन सराफा व्यापारी पुलिस के हाथ नही लगा| जिस पर पुलिस उसे छोड़ कर वापस राजस्थान आरोपी लालू कबाड़ी को लेकर लौट गयी|
राजस्थान पुलिस नें सराफा के नाबालिक पुत्र को उठाया
RELATED ARTICLES