फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन के खिलाफ चल रही बार की कलमबंद हड़ताल के 6 वें दिन मंगलवार को अधिवक्ताओं नें डीएम-एसपी के लिए बुद्धि-शुद्धि किया|
जिला महासचिव संजीव पारिया के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया गया। दोपहर को हबन की प्रक्रिया तेज हुई| अधिवक्ताओं नें जिला प्रशासन के खिलाफ हबन में आहुतियाँ डाली| इस अधिवक्ताओं नें कहा कि जिला प्रशासन अधिवक्ता अनुपम दुबे के खिलाफ फर्जी मुकदमें पंजीकृत कर रहा है| डीएम पर आरोप लगाया कि वह शास्त्र लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी रकम ली जाती है| वहीं थाना-कोतवाली का आवंटन भी बिना पैसे के नही होता है|
जिला महासचिव संजीब पारिया नें कहा किमांगो में कार्यवाही ना होनें पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे| बार अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी, शेर सिंह यादव, राजवीर दुबे,सोनू मिश्रा, अमरदीप सोलंकी, मनीष यादव, आनन्द अग्निहोत्री, वैभव मिश्रा, सौरभ मिश्रा, किशन शर्मा, कुंवर सचेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, राहुल राठौर, आनन्द अग्निहोत्री, वैभव मिश्रा, , पीयूष दुबे, सौरभ मिश्रा, किशन शर्मा, कुंवर सचेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, राजवीर दुबे,सोनू मिश्रा, अमरदीप सोलंकी, मनीष यादव, शेर सिंह यादव, अनूप शाक्य, श्यामवीर सिंह, राजेन्द्र यादव, सौरभ तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे|
अधिवक्ताओं नें डीएम-एसपी की बुद्धि-शुद्धि को किया हबन
RELATED ARTICLES