Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरी गये कीमती सामान की तलाश में कमालगंज आ सकती राजस्थान पुलिस

चोरी गये कीमती सामान की तलाश में कमालगंज आ सकती राजस्थान पुलिस

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) राजस्थान में तीन जैन मंदिरों में हुई बड़ी चोरी में कमालगंज का एक कबाड़ी भी दबोचा गया है| लिहाजा राजस्थान पुलिस  चोरी किये गये कीमती सामान की तलाश में कबाड़ी के पैत्रक गाँव आ सकती है|
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के श्री दिगम्बर जैन मंदिर दीवान अमरचन्द जी लालजी सांड का रास्ता चौडा जयपुर से बड़ी 189 किलो की पंचमेरू व बर्तन चोरी हो गये थे। जिसमे राजस्थान पुलिस नें वहीं के दीपक जैन व सचिन जैन को जयपुर से गिरफतार कर लिया था| लिहाजा उसी घटना में शामिल थाना कमालगंज के लालू कबाड़ी को राजस्थान पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को पता चला की तीन मंदिरों में हुई चोरी की घटना के कुछ सामान को लालू नें अपने गाँव कमालगंज में भी बेंचा है | लिहाजा राजस्थान पुलिस बेंचे गये सामान की तलाश में आ सकती है|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments