Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदर्जन भर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ही किया रक्तदान

दर्जन भर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ही किया रक्तदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवाहन पर आयोजित हुआ भाजयुमो का रक्तदान शिविर केबल एक दर्जन कार्यकर्ताओ में ही सिमट कर रह गया|
दरअसल पीएम मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया| जिसमे अंकित तिवारी, अमित ठाकुर, अमर गुप्ता,शशांक शेखर मिश्रा, अतुल चौहान, आयुष गुप्ता आदि नें रक्तदान किया| इतने बड़े संगठन में केबल एक दर्जन कार्यकर्ताओं का केबल रक्तदान करना सबाल खड़े करता है|  फिलहाल जब इस  सम्बन्ध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला नें बताया कि पिछले डेढ़ महीने पहले ही 30 कार्यकर्ताओं नें रक्तदान किया था| इसलिए इस शिविर में कार्यकर्ता आये होंगे| जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, राजन सिंह, अंकित गुप्ता, रानू दीक्षित आदि रहे|
लोहिया रक्त कोष से यह रहे मौजूद
डॉ० अजय कुमार, लैब टैक्नीशियन ग्रीश कुमार व अमित मिश्रा, परामर्श दाता सोहित पंकज कटियार, शिवा चौंहान, दीपक अवस्थी, कृष्णकान्त आदि लोहिया अस्पताल से आयी रक्त कोष की टीम में रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments