करंट लगनें से आबकारी सिपाही की मौत, बंद कमरें में मिला शव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिन से कमरें में बंद आबकारी सिपाही के कमरें का ताला जब पुलिस नें तोड़ा तो उसका शव पड़ा मिला| जिससे सनसनी फैल गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
फतेहगढ़ में आबकारी सिपाही के पद पर तैनात वीरेद्र कुमार मूल रूप से जनपद आगरा के मीठापुर निवासी था| फतेहगढ़ के भोलेपुर में वह रीता कटियार के मकान में कमरा लेकर किराए पर रह रहा था|घर पर रह रहा मृतक सिपाही का पुत्र श्यामवीर बीते दो दिनों से पिता को फोन लगा रहा था लेकिन फोन पर बात नही हो रही थी| जिस पर संदेह होनें पर श्यामवीर नें जानकारी आबकारी अधिकारी को दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची तप पता चला कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद है| लिहाजा पुलिस नें कमरें का दरवाजा तोड़ दिया| भीतर वीरेंद्र का शव पड़ा था| गर्मी के चलते उसमे बदबू आनें लगी थी|  सिपाही का एक हाथ फर्राटा पंखे पर रखा था| जिससे पुलिस को शक है कि करंट लगनें से ही वीरेंद्र की मौत हुई है| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा| वहीं मृतक सिपाही वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दी|