Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज व डीसीएम की भिड़त में चालक की मौत, कई गंभीर, लगाया...

रोडबेज व डीसीएम की भिड़त में चालक की मौत, कई गंभीर, लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज  संवाददाता) सोमवार तड़के रोड़बेज व डीसीएम की जबरदस्त भिडंत हो गयी| जिसमे डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गये| घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के निकट सुबह लगभग 6:30 बजे कायमगंज से आ रही डीसीएम की फर्रुखाबाद की तरफ से जा रही कौशम्बी डिपो की बस से आमने-सामने की भिंडत हो गयी| टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहन आगे से पूरी तरह चकना-चूर हो गयी| डीसीएम चालक लगभग दो घंटे उसी में फंसा रहा, जिससे डीसीएम चालक राजीव पुत्र सरनाम सिंह की सीट पर ही दबकर मौत हो गयी, जबकि रोडवेज का चालक भी गम्भीर रूप से घायल है। |
गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय बबलू पुत्र ऋषिपाल निवासी नगला ढक सिकंदरपुर कायमगंज, 35 वर्षीय रविकांत पुत्र हर स्वरूप निवासी परधनापुर कायमगंज, 30 वर्षीय बेग सिंह पुत्र राजेन्द्र उनकी पत्नी 24 वर्षीय प्रियंका पत्नी बेग सिंह, 35 वर्षीय सौरभ राठौर पुत्र अमर सिंह निवासी अल्लापुर कायमगंज, 25 वर्षीय पवन पुत्र अज्ञात निवासी किसनी मैंनपुरी को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया|
सूचना के बाद भी देर से पंहुची पुलिस तो ग्रामीणों नें लगाया जाम
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नही पंहुची| जिससे ग्रामीण भड़क गये| उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया| जिसके बाद एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी| उन्होंने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर नें बताया कि डीसीएम चालक की मौत हो गयी है| जबकि घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments