Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछह माह बाद फिर से लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला

छह माह बाद फिर से लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ। जिले के सभी 4 शहरी व 27 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला” का आयोजन किया गया | इस मेले में मरीजों की निशुल्क जांच और दवाइयां दी गईं।
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहानगंज में आयोजित हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने फीता काटकर किया | उन्होंने कहा कि बीते कई महीनों कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का विधिवत आयोजन किया जाये और अधिक से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच करते हुए उनको उचित दवा और परामर्श दिया जाये |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने अर्बन पीएचसी रकाबगंज, नौलक्खा, और ग्रामीण पीएचसी जहानगंज का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि मेला कराने का उद्देश्य स्पष्ट है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। सभी लोग सहयोगात्मक व्यवहार करें। इससे जांच, उपचार और दवाओं आदि की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।
 मेला में मिलीं सुविधाएं —
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शाक्य, डॉ. अनुराग वर्मा, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, अर्बन पीएचसी रकाबगंज की चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभा सक्सेना, लैब टैक्नीसियन विकल्प, राजीव पाठक आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments