Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबरसात के पानी में डूबकर किशोर की मौत

बरसात के पानी में डूबकर किशोर की मौत

फर्रुखाबाद: (राजेपुर संवाददाता) बरसात के पानी में नहाने गये युवक गंभीर हो गया| उसके परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| लेकिन चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कस्बा निवासी द्र्गपाल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र गाँव के निकट की खेत में भरे बरसात में पानी में नहाने गया था| उसके साथ उसके तीन दोस्त भी नहानें गये थे| शिवेंद्र अचानक गहरे गड्डे में चला गया| जिसके बाद वह पानी में डूब गया| ग्रामीणों कड़ी मसक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला| परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| जहाँ चिकित्सक प्रमीत राजपूत नें उसे मृत घोषित कर दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments