Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवाबगंज की युवती का था जहानगंज में मिला शव

नवाबगंज की युवती का था जहानगंज में मिला शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जहानगंज में मिला युवती के शव की देर शाम को शिनाख्त हो गयी| वह नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर निवासी 22 वर्षीय शिवांगी पुत्री अरुण कुमार के रूप में उसकी शिनाख्त हुई|
मिली जानकारी के मुताबिक युवती शिवांगी शहर के एक कम्प्यूटर सेंटर में कोर्स कर रही थी| गुरुवार को सुबह तकरीबन आठ बजे वह सेंटर जानें की बात कहकर घर से निकली| शाम तकरीबन चार बजे उसकी पिता से बात भी हुई| लेकिन उसके बाद उसका फोन स्वीच ऑफ हो गया| परिजनों नें उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नही चला|
शुक्रवार को परिजनों नें थाना पुलिस को जानकारी दी| पुलिस नें थाना नवाबगंज में धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जहानगंज में युवती का शव मिलने पर पुलिस नें शिवांगी के परिजनों से सम्पर्क किया| जिसके बाद परिजनों नें शिनाख्त कर ली| पता चला कि शिवांगी का पंचायत सहायक के पद पर चयन भी हो गया था| थानाध्यक्ष अंकुश राघव नें बताया कि शिनाख्त हो गयी है| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments