Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक से गाली-गलौज का आडियो वायरल होनें पर जेई निलंबित

युवक से गाली-गलौज का आडियो वायरल होनें पर जेई निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक को फोन पर गाली-गलौज करनें का आडियों वायरल होनें पर कंपिल उपकेन्द्र के अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया| उसके खिलाफ समिति बनाकर जाँच भी शुरू की गयी है|
बीते दिनों अवर अभियंता अजय यादव का फोन पर एक युवक का विवाद हो गया था| जिसमे अवर अभियंता नें युवक को फोन पर ही गाली-गलौज कर दी| जिसका आडियों सोशल मीडिया पर वायरल  हो गया| आडियो का संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता कायमगंज राहुल बाबू कटियार ने  अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही को पत्र अधीक्षण अभियंता को भेजा| जिसके बाद अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया| उसे मीटर परीक्षण खंड में संबद्ध कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जेई को सस्पेंड कर दिया गया है| जाँच के लिए समिति बना बना दी गयी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments