फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मूसलाधार बारिश के चलते कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को आगामी दो दिन के लिए बंद करनें के आदेश जारी किये गये है|
दरअसल बीते लगभग 14 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है| अधिकतर लोग अपने घरों में कैद रहे| वहीं सड़क, नाली, गली, घरों में भी पानी दाखिल हो गया है| जिसके चलते डीएम मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव नें भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए छात्रहित में आगामी 17 सितंबर और 18 सितंबर तक जनपद के 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद करनें के आदेश जारी कर दियें हैं|