नौनिहालों के लिए आया फर्नीचर बारिश में रहा भीग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) लापरवाही किसी की भी हो लेकिन जनता की खून पसीने की कमाई से आया परिषदीय विद्यालय के  फर्नीचर पर लापरवाही की बारिश हो रही है| जिससे नये फर्नीचर की हालत खस्ता है| मामला संज्ञान में आने पर जिम्मेदार अपनी गर्दन बचानें में जुट गयें है|
दरअसल बीते लगभग एक वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय गलारपुर एक लाख की लागत से बच्चो के लिए फर्नीचर दिया गया था| लेकिन फर्नीचर रखनें के इंतजाम ना होनें से उसे खुले में ही रख दिया गया| जिससे आये दिन हो रही बारिश से वह भीग रहा है| बीती रात से शुरू हुई बारिश नें  भी फर्नीचर को पूरी तरह से गीला कर दिया| विद्यालय में कुल 196 बच्चे पंजीकृत है| उनके बैठनें के लिए एक ही अतरिक्त कक्षा-कक्ष बना हुआ है|
विद्यालय के प्रधानाचार्य यतिन खरे नें बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था| उनके पास फर्नीचर रखनें की जगह नही है| एबीएसए रमेश चंद जौहर नें बताया कि पड़ोस के विद्यालय में फर्नीचर रखने के निर्देश दिए गए थे|  लेकिन उसमे गेट ना होनें से नही रखा जा सका| ग्राम प्रधान को पंचायत घर में फर्नीचर रखवानें के निर्देश दिये है|