झमाझम बारिश ने जाम कर दिया शहर, खुशनुमा मौसम बना आफत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार की रात मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। रात से ही झमाझम बारिश शुरू हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया| वैसे क्षेत्र में पिछले कई दिनों से इतनी बारिश नही हुई थी। झमाझम बारिश से जहाँ एक ओर वातावरण में ठंडक का अहसास हुआ| वही शहर जलभराव में गोते खाता नजर आया|
बीती बुधवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट ले लिया। क्षेत्र में तेज हवाएं चलने लगी। धीरे-धीरे पूरा आसमान काले बादलों से पट गया। फिर थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जो गुरुवार दोपहर बाद तक है। इस बरसात ने उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी। अचानक हुई बारिश के कारण रेन कोट और छतरी लियेनिकले लोग बारिश में तरबतर हो गए। वहीं स्‍कूल की छुटटी पर अचानक बदले मौसम ने बच्‍चों की मौज ला दी। बच्‍चे बारिश का आनंद लेते हुए घर पहुंचे। उधर शहर की सड़कें ताल तलैया बन गईं। मूसलाधार बारिश ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया लेकिन खुशनुमा मौसम जलभराव की समस्‍या लेकर आया। शहर गंगा नगर के नेकपुर क्रासिंग, गंगा नगर, तलैया मोहल्ला, इस्माइलगंज सानी आदि मोहल्ले पानी से लबालब हो गये| जलभराव के कारण लोग जहां थे वहीं खड़े रहने को मजबूर हो गए। वाहनों में पानी भरने की समस्‍या से भी लोगों को दो चार होना पड़ा। बहरहाल मौसम के इस मिजाज ने तापमान में गिरावट ला दी है।
अधिकतक तापमान 26 डिग्री और न्‍यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हवायें भी 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं|