Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसान रेल से असम जायेगा फर्रुखाबाद का आलू

किसान रेल से असम जायेगा फर्रुखाबाद का आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत के काफी लम्बे प्रयास के बाद आखिर जिले का आलू बाहर ले जानें के लिए किसान रेल को हरी झंडी मिल गयी| देर रातट्रेन असम के लिए रवाना भी होगी|
दरअसल काफी लम्बे समय से जनपद में भारी मात्रा में हो रही आलू की पैदावार के बाद उसे  जिले से बाहर भेजने का बिकल्प नजर नही आ रहा था| भाजपा सांसद के प्रयास से रेलवे नें किसान रेल को हरी झंडी दे दी| जिसके चलते बुधवार को फर्रुखाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर किसान रेल में आलू लोड करनें की प्रक्रिया शुरू हो गयी| किसान रेल 20 कोच में कुल 220 टन आलू लोड कर रवाना होगी| जिससे आलू किसानों में खुशी की लहर है| उन्हें उनकी फसल का बाजिब दाम मिल सकेगा| ट्रेन को सांसद के भतीजे राहुल राजपूत को हरी झंडी दिखानें की तैयारी थी| लेकिन लोडिंग पूरी ना हो पाने से वह हरी झंडी नही दिखा सके|
माल अधीक्षक अनुज गंगवार नें बताया कि ट्रेन लगभग 9 बजे लोड़ होनें के बाद रवाना की जायेगी| अभी लोडिंग चल रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments