Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुखार आने पर डरने या घबराने की जरूरत नहीं: डीएम

बुखार आने पर डरने या घबराने की जरूरत नहीं: डीएम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने संचारी रोग डेंगू/मलेरिया के दृष्टिगत ग्राम आलूपुर,इकडरिया एवं छन्गेनगला का स्थलीय भ्रमण कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि ग्रामीणों की छतों पर ​जैसे डिब्बा,टायर आदि में ठहरा हुआ पानी भरा हुआ था, उन्होंने तुरन्त पानी हटवाया और सभी को सलाह दी कि सभी अपने छतों पर किसी भी बर्तन, टायर, खाली डिब्बा,कूलर आदि में पानी जमा न होने दें, ठहरे हुए साफ पानी में ही डेंगू मच्छर पनपने की संभावना होती है सावधान रहे।
निगरानी समिति/प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी और घर-घर विजिट कर स्वयं देखें और लोगों समझाएं कि घर/छात्रों पर बर्तन,पात्र,कूलर या टायर इत्यादि में एक बूंद पानी की जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि बुखार आने पर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है निजी अस्पताल की ठगी का शिकार ना बने। स्वास्थ्य टीम लगाकर आप सभी का नि:शुल्क जांच एवं बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को उक्त गांवों में अभियान चलाकर सफाई कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ​निर्देशित करते हुए कहा कि बुखार से पीड़ित मरीजों को आज ही सीएचसी में भर्ती कर बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। गावं मेडिकल टीम लगाकर डेंगू एवं मलेरिया की टेस्टिंग भी कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments