Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला प्रशासन के खिलाफ 'बार' की कलमबंद हड़ताल

जिला प्रशासन के खिलाफ ‘बार’ की कलमबंद हड़ताल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाल फतेहगढ़ के साथ ही एसपी और डीएम भी अधिवक्ताओं के रडार पर आ गये  है| बार एसोसिएशन नें बैठक आयोजित कर 16 सितंबर से कलमबंद हड़ताल किये जानें का फैसला ले किया| बार नें चेतावनी दी जब तक कार्यवाही नही होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी|
बुधवार को फतेहगढ़ जिला बार एसोसिएशन में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह,  एसपी अशोक कुमार मीणा व कोतवाल फतेहगढ़ जेपी शर्मा की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े किये गये| बार एसोसिएशन महासचिव संजीब पारिया नें कहा है कि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा जिले में अपने पद का दुरूपयोग कर रहें है| उनके विरुद्ध आवाज उठाने वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कराते है|विशेष रूप से अधिवक्ता समाज के विरुद्ध जानबूझकर ऐसी कार्यवाहियों अमल में लायी जा रही है।  उन्होंने सीएम से दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनें की मांग की|  वही बार की बैठक में फैसला हुआ कि जब तक जिलाधिकारी-एसपी पर प्रभावी कार्यवाही व  |कोतवाल फतेहगढ़ का तबादला होनें तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी|
हड़ताल की निगरानी करेगी अधिवक्ताओ की 40 सदस्यीय कमेटी
बार एसोसिएशन नें कलमबंद हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए कमर भी कस ली है| जिसके चलते जिला महासचिव संजीब पारिया नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी, शिव प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव सहित कुल 40 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है| जो हड़ताल पर पूरी नजर रखेगी|
फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस का न्यायालय परिसर में प्रवेश बर्जित
बार एसोसिएशन नें खुली चेतावनी जारी की है| जिसके चलते कोतवाल फतेहगढ़ जय प्रकाश पाल और उनकी कोतवाली की पुलिस को  न्यायालय परिसर में प्रवेश पर रोंक लगा दी है| बार एसोसिएशन इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तैयारी में है|  बैठक में बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, डॉ० दीपक द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह यादव, शिवप्रताप सिंह, अजीत मिश्रा, शेर सिंह, पवन मिश्रा आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments