Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांचाल घाट व आईटीआई चौकी इंचार्ज सहित 34 दारोगाओं व एक निरीक्षक...

पांचाल घाट व आईटीआई चौकी इंचार्ज सहित 34 दारोगाओं व एक निरीक्षक का तबादला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जिले में पांचाल घाट व आईटीआई चौकी इंचार्ज सहित 34 दारोगा और एक निरीक्षक की तैंनाती में बड़ा फेर बदल किया गया है| जिससे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है|
एसपी नें मोहम्मदाबाद में तैनात निरीक्षक अपराध दिवाकर प्रसाद सरोज को कोतवाली फतेहगढ़ का निरीक्षक अपराध बनाया गया है| वहीं दारोगा अवधेश कुमार तिवारी को थाना अमृतपुर, मोहम्मदाबाद से दारोगा प्रेमचंद को थाना राजेपुर, अखिलेश कुमार को मेरापुर से राजेपुर, थाना राजेपुर से राजीव कुमार को थाना मोहम्मदाबाद, राजेपुर से सुरजीत सिंहको मऊदरवाजा, अमृतपुर से दारोगा दिग्विजय सिंह को मेरापुर, कर्नलगंज चौकी प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह को थाना नवाबगंज, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज हरी ओम त्रिपाठी को मेरापुर की अचारा चौकी का प्रभारी बनाया गया है|
अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर को नवाबगंज, थाना मेरापुर में तैनात दारोगा मोहन सिंह कोतवाली फतेहगढ़ की सराह चौकी का प्रभारी बनाया गया है| थाना मऊदरवाजा के एसएसआई मो० अकरम की इसी पद पर मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनाती की गयी है| चौकी सराह फतेहगढ़ में तैंनात दारोगा नरेंद्र सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है| थाना मेरापुर से नरसिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है| आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को कायमगंज की कुआं खेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया है|
रेलवे रोड चौकी इंचार्ज रामकेश को थाना नवाबगंज भेजा गया है| कायमगंज से दारोगा सुबोध कुमार को थाना जहानगंज भेजा गया| कमालगंज की भोजपुर चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह को अमृतपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| थाना कमालगंज के दारोगा भभूति प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया है| संजय कुमार मौर्य को थाना कम्पिल से कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है| थाना नवाबगंज से शिशु पाल को कोतवाली मोहम्मदाबाद, कायमगंज की कुआँ खेड़ा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसौदिया को मोहम्मदाबाद की ताजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| दारोगा प्रदीप त्यागी को कायमगंज से नवाबगंज, शमसाबाद के फैजबाग चौकी प्रभारी दया महेश को लाइन हाजिर किया गया| कोतवाली मोहम्मदाबाद से दारोगा दीपक सिंह को फैजबाग चौकी प्रभारी, आशु कुमार को नवाबगंज से शमसाबाद, दारोगा सोमवीर सिंह को थाना नवाबगंज से थाना मेरापुर, पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत भोलेंद्र चतुर्वेदी को पांचाल घाट का चौकी इंचार्ज बनाया गया है| पुलिस लाइन से दारोगा कामताप्रसाद को रेलवे रोड़ चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|  दारोगा हरेन्द्र सिंह को फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी का इंचार्ज , राजेश गौतम को पुलिस लाइन से शमसाबाद, नीरज त्यागी को पुलिस लाइन से महिला थाना, दारोगा प्रशांत कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद से थाना कम्पिल भेजा गया है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments