Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पों सबार अधेड़ की मौत, कई गंभीर

ट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पों सबार अधेड़ की मौत, कई गंभीर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) ट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पों सबार गंभीर हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सक नें अधेड़ को मृत घोषित कर दिया|
दरअसल थाना क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी 50 वर्षीय महेश चंद शंखवार अपने 28 वर्षीय पुत्र पिंटू के साथ फर्रुखाबाद से टैम्पों पर सबार होकर घर जा रहे थे| उसी दौरान शेखपुर गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर नें टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे टैम्पों में बैठे महेश चंद्र गुप्ता उसका पुत्र पिंटू, काशीराम कॉलोनी निवासी अरबाज,  बावन चुंगी हरदोई निवासी 20 वर्षीय अरविंद दीक्षित आदि गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें सीएससी कमालगंज भेजा गया| जहाँ से सभी को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें महेश को मृत घोषित कर दिया| सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments