Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदम्पति को घर में घुसकर पीटने के आरोपी कोर्ट में तलब

दम्पति को घर में घुसकर पीटने के आरोपी कोर्ट में तलब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कटिया पकड़ाने के शक में दम्पति को मारपीट कर धमकी देंने के आरोपियों को कोर्ट नें सम्मन जारी किये है| उन्हें आगामी  13 अक्टूबर को तलब किया है|
दरअसल शहर के मोहल्ला नवाव न्यामत खां पश्चिम निवासी ग्रिजेश तिवारी पुत्र विजय कुमार नें अधिवक्ता अमित यादव (गोल्डी) के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे कहा कि उनके पड़ोसी रामबाबू पाण्डेय की कटिया 13 मार्च को बिजली विभाग नें पकड़ कर एफआईआर दर्ज करायी थी| मुखबरी करनें के शक में पड़ोसी रामबाबू उनकी पत्नी बबली पाण्डेय, पुत्री सुजाता पाण्डेय, सुचेता पाण्डेय नें घर में घुसकर ग्रिजेश को जमकर मारपीट की और लाठी-डंडो से पीट दिया, जब उसकी पत्नी पूनम तिवारी भागी तो आरोपियों नें उसके साथ भी मारपीट कर दी| आरोपी पूर्व में भी पूनम के साथ मारपीट कर चुके है| कोर्ट नें आरोपियों के खिलाफ समन आहूत किये गये और आरोपी 13 अक्तूबर को तलब किये है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments