फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठेकेदार शमीम हत्या काण्ड में बसपा नेता अनुपम दुबे को मैनपुरी जेल और शिशु उर्फ बालकिशन को जिला जेल फतेहगढ़ से कोर्ट नें तलब किया| जिसमे जिला जज के न्यायालय में दोनों पर आरोप तय हुआ है| आगामी 23 सितम्बर को कोर्ट नें गवाही की तारीख दी है|
दरअसल बीते 26 साल पूर्व 26 जुलाई 1995 को ठेकेदार शमीम की फतेहगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| जिसमे दर्ज कराये गये मुकदमें में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी आरोपी अनुपम दुबे व शिशु उर्फ बालकिशन को कोर्ट नें तलब किया| दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में लाया गया|
वहीं अनुपम दुबे और बाल किशन की तरफ से मुकदमे से उन्मोचन का प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे सुनवाई भी की गयी| जिसके बाद जिला जज चवन प्रकाश नें दोनों के प्रार्थना पत्र खारिज कर दिये| कोर्ट नें दोनों आरोपियों पर आरोप तय किया| जिसकी गबाही के लिए 23 सितंबर की तारीख तय की गयी है|
दुकानदार पर हमले में भी अनुपम पर आरोप तय
बीते 4 सितंबर 1997 को कोतवाली फतेहगढ़ के फतेहगढ चौराहे पर स्थित सरदार मंजीत सिंह की दुकान पर मंजीत पर फायर करनें के मामले में भी बसपा नेता अनुपम दुबे पर जनपद न्यायाधीश के न्यायालय नें आरोप तय कर दिया है| इस मामले में भी 23 सितंबर की तारीख गवाही के लिए तय हुई है|