Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतलाक का मुकदमा वापस लेनें को महिला को पीटा

तलाक का मुकदमा वापस लेनें को महिला को पीटा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते दिन पति के द्वारा तलाक दिये जानें के मामले में एफआईआर दर्ज करानें वाली महिला को आरोपी नें पीट दिया| जिसके बाद महिला नें थाने में तहरीर दी|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम शर्फाबाद निवासी खुर्शीदा बेगम ने थाने पंहुचकर पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि उसका 25 वर्ष पूर्व नसीमके साथ निकाह हुआ था| पति नें 25 वर्ष बाद तलाक दिया तो बीते रविवार को उसने थानें में एफआईआर दर्ज करा दी| जिसकी जानकारी होनें पर सोमवार को आरोपी पति नसीम, सास मरियम, देवर कैसर व तीन अज्ञात लोगों नें खुर्शीदा बेगम व उसकी पुत्री शिवा व हशमत आरा के साथ मारपीट कर दी| वहीं धमकी भी दी की यदि मुकदमा वापस नही लिया तो जान से मार देंगे| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments