Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनमामि गंगे यहाँ, एक्सप्रेस-वे कहां?

नमामि गंगे यहाँ, एक्सप्रेस-वे कहां?

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पूरे जनपद में गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर जनप्रतिनिधियों की छिछालेदर शुरू हो गयी है| लिहाजा जगह-जगह सरकार का विरोध चल रहा है| इसके साथ ही जनपद से ही गंगा एक्सप्रेस-वे को जनपद की सीमा से निकालनें की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों नें कस्बे में प्रदर्शन किया|
क्षेत्र के लोगों नें अधिवक्ताओं, युवा नेताओं के साथ मिलकर एक्सप्रेस-वे जिले में लानें की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली| जिसमे पट्टी पर स्लोगन लिखा गया कि नमामि गंगे यहाँ-गंगा एक्सप्रेस-वे कहाँ’ | राजेपुर राम लीला ग्राउंड से पदयात्रा यात्रा कस्बा तिराहे से होते हुए अमृतपुर जाकर समाप्त हुई| सभी नें एक स्वर में गंगा एक्सप्रेस-वे जिले से गुजारनें की मांग रखी | जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा बेला सराय, राम दत्त तिवारी, प्रशांत अवस्थी, पूर्व प्रधान नन्हे लाल, प्रधान सुधांशु पाठक, कमरुद्दीनपुर, परलोक यादव आदि रहे |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments