Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबकरी चरानें गये युवक की करंट से मौत

बकरी चरानें गये युवक की करंट से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बकरी चराने के दौरान पेड़ पर चढ़ा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खेड़ा न्यामतपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश कठेरिया पुत्र कल्लू कठेरिया दिल्ली में नौकरी करता था| बीते दिनों उसकी माँ संतोषी देवी का स्वास्थ्य खराब हो गया| जिसके चलते आकाश एक सप्ताह पूर्व आया था| लिहाजा कल उसे वापस भी जाना था| सोमवार को वह बकरी चरानें सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के नखासे के निकट वह गुलर के पेड़ पर बकरियों के पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ा| पेड़ के ऊपर से निकली हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ कर नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी| आक्रोशित परिजनों नें जाम लगा दिया|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पंहुची| पुलिस के साथ भीड़ की नोकझोंक हो गयी| जिस पर पुलिस नें लाठियां पटक कर भीड़ को खदेड़ दिया और शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments