Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखत्री सभा के गोपाल जी अध्यक्ष व मुदित महामंत्री

खत्री सभा के गोपाल जी अध्यक्ष व मुदित महामंत्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के घुमना बाजार स्थित जानकी धर्मशाला में खत्री समाज की नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण संपन्न कराया गया| सभी को समाज के लिए मजबूती से कार्य करनें की सलाह दी गयी|
नव निर्वाचित कार्यकारणी की घोषणा और शपथ ग्रहण से पूर्व सुन्दरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया| जिसके बाद खत्री सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल जी टंडन, महामंत्री मुदित टंडन सहित सभी पदाधिकारीयों ने शपथ ग्रहण की। चुनाव अधिकारी डॉ. के.एम सचदेवा व मुख्य संरक्षक डॉ. रजनी सरीनखत्री रही| सभा की नव निर्वाचित कमेटी मे उपाध्यक्ष के पद पर संजय मेहरोत्रा, संजय धवन, श्याम टंडन , दीपक खन्ना, रवि कपूर , कोषाध्यक्ष के पद पर गौरव धवन, मंत्री पद पर शीश मेहरोत्रा , निमिष टंडन , संगठन मंत्री पद पर प्रसून टंडन , प्रचार मंत्री के पद पर रॉबिन कपूर उप संगठन मंत्री के पद पर शोभित कपूर कुशल कपूर , सांस्कृतिक मंत्री के पद पर शिशिर टंडन अनुज मेहरोत्रा ने शपथ ग्रहण की ।
खत्री डॉ. मनोज मेहरोत्रा , महेंद्र नाथ धवन, लाल जी टंडन , जगन्नाथ टंडन , डॉ. के. एम सचदेवा , अतुल मेहरोत्रा, पंकज अरोरा , राजीव अरोरा , सुधीर धवन , राजेंद्र कुमार टंडन क़ो समाज का संरक्षक बनाया गया । सम्प्रेक्षक आशीष मेहरोत्रा क़ो बनाया गया ।
शरद मेहरोत्रा, सुफल कपूर , राजेश टंडन , राजकुमार टंडन, रामजी कपूर , रचित टंडन , सौरभ टंडन, अनुज टंडन, आलोक टंडन, मोहित धवन तरुण क़ो कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments