Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराधा रानी की अष्ट सखियों नें सभी का मन मोहा

राधा रानी की अष्ट सखियों नें सभी का मन मोहा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राधा अष्टमी का पर्व 14 सितंबर, मंगलवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि ज्येष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। लेकिन इससे पूर्व राधा रानी की अष्ट सखियों का श्रंगार और पूजन श्रद्धालुओं नें किया|
दरअसल जब-जब राधा रानी का जिक्र आता है, तब-तब सखियों का भी जिक्र होता है। वैसे तो राधारानी की अनगिनत सखियां थीं, लेकिन उनकी 8 सखियां ऐसी थीं जो राधारानी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण के भी करीब थीं। राधा की ये सखियां उनका पूरा ध्यान रखती थीं। इन्हें अष्टसखी कहा जाता है। शहर के लोहाई रोड़ स्थित राधा शक्ति-श्याम मन्दिर में श्री राधा की आठ सखियों के स्वरूप में बालिकाओं को सजाया गया| उनका श्रंगार हुआ| जिसे देखकर पूरा मन्दिर परिसर भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गया| सभी नें उनकी पूजा-आरती की| महिलाओं नें मंगल गीत गाये| इस दौरान सुरेन्द्र सफ्फड, अशोक कुमार नें मुख्य भूमिका अदा की| सखी पूजन कार्यक्रम का संचालन अंजुम दुबे एवं ब्रजकिशोर सिंह ने किया|
यह बालिकायें बनी सखियाँ
देवरामपुर से श्रेया दुबे, मंडी रोड आराध्या मिश्रा, देवरामपुर से प्रतिष्ठा दुबे, सेन्ट्रल जेल तिराहा निष्ठा शुक्ला, परी दीक्षित बिदैल, घारमपुर आयुषी मिश्रा, सिंग वाहिनी कालोनी हिमांशी मिश्रा, कादरी गेट पुलिस चौकी के सामने आराध्या दुबे, इस्कूल कैम्पस भूमिजा दुबे, गुतासी निवासी सिमरन मिश्रा

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments