Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंस्कृत पाठशाला के नाम पर धार्मिक स्थल पर कब्जे का आरोप

संस्कृत पाठशाला के नाम पर धार्मिक स्थल पर कब्जे का आरोप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के नुन्हाई स्थित ठाकुर द्वारा इन दिनों विवादों के घेरें में आ गया है| आरोप है कि कुछ दबंग लोग वहां संस्कृत पाठशाला बताकर कब्जा करनें के प्रयास में है| मामले में डीएम से भी गुहार लगायी गयी है|
नुन्हाई मोहल्ला निवासी नारायण वाजपेयी,  सुरेन्द्र शर्मा, चन्द्र प्रकाश अवस्थी,  अनुपम दीक्षित, आशीष मिश्रा (भइयन), अमरीश दीक्षित आदि नें पत्रकारों को बताया कि विगत लगभग 150 वर्षों से बाल हनुमान ठाकुर द्वारा स्थित है| जिसमे मोहल्ले वाले आये दिन धार्मिक आयोजन भी करते रहतें है| बीते कुछ दिनों से कुछ अराजक तत्व हथियारों से लैस होकर आते है और ठाकुर द्वारा की भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से धार्मिक संस्कृत पाठशाला बताकर लोगों को डरा धमकाते हैं कि सरकार मेरी है और शासन-प्रशासन सब कुछ मेरा है, कोई भी विरोध करेगा उसकी प्रशासन से कार्यवाही करा देंगे | संस्कृत पाठशाला के नाम पर कुछ लोगों मिली भगत कर के सरकारी पैसे का बंदरबाट लगातार करते रहे हैं। उन्होंने डॉ० हरीदत्त द्विवेदी पर कब्जा करनें का आरोप लगाया| लिहाजा मोहल्ले के लोगों से कार्यवाही की मांग की|
डॉ० हरिदत्त द्विवेदी नें जेएनआई को बताया कि उनके ऊपर लगाया जा रहा आरोप गलत है| वह धार्मिक संस्कृत पाठशाला की ही भूमि है| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments