Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTलकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, नौ गंभीर, एक की मौत

लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, नौ गंभीर, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिसमे उसमे सबार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गयी| घायलों में से एक की मौत हो गयी| गंभीर 6 घायलों को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम परमापुर के निकट कमालगंज क्षेत्र से हरी लकड़ी भरकर ला रहा है| तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया| 35 वर्षीय मुकेश पुत्र बच्चू लाल, 35 मुन्ना लाल पुत्र राम विलास, 40 वर्षीय काशीराम पुत्र रामदास, 30 वर्षीय ध्रुवपाल पुत्र रामचन्द्र, 35 राजेन्द्र पुत्र सुनील कुमार व 35 प्रमोद उर्फ कल्लू पुत्र रामविलास निवासी मुरैना जलालाबाद शाहजहाँपुर घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भेजा गया| जहाँ चिकित्सक ने प्रमोद उर्फ कल्लू को मृत घोषित कर दिया गया| वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया| ट्रैक्टर पलटनें से सड़क पर जाम लग गया| वहीं सूचना के बाद भी लगभग डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस पंहुची|
दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जसबंत सिंह मौके पर आ गये और उन्होंने ट्रैक्टर को हटवाकर जाम खुलवाया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments