Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपनी जगह से 6 घंटे तक नही हिला जहरीला नाग, पढ़े पूरी...

अपनी जगह से 6 घंटे तक नही हिला जहरीला नाग, पढ़े पूरी खबर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को उस समय खौफ का माहौल हो गया जब एक जहरीला नाग सामने प्रगट हो गया| सांप निकलना कोई बड़ी बात नही लेकिन एक ही जगह पर यदि नागराज बैठे रहे तो कौतुहल के साथ ही भय का भी संचार धमनियों में होना शुरू हो जायेगा| यही कुछ हुआ जब सांप एक ही जगह पर बैठा रहा| बाद में सपेरे की मदद से 6 घंटे बाद उसे पकड़ा जा सका|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहलबार में गजेंद्र पुत्र रविंदर के घर पर अचानक एक काला विशाल नाग निकल आया| ग्रामीणों का मेला उसे देखनें को लग गया| नाग एक जगह पर फन उठाकरबैठ गया तो फिर हिला ही नही| कुछ ग्रामीणों नें उसे मारनें की कोशिश की लेकिन भवन स्वामी नें मना कर दिया|  जिस पर ग्रामीणों नें डीएफओ पीके उपाध्यय व डायल 112 पर फोन किया| वन विभाग की सूचना पर एक सपेरा मौके पर आ गया और उसने सांप को पकड़ लिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments