Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौत

तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिसमे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया| घायल को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम खुम्मरपुर निवासी 63 वर्षीय बलिस्टर राजपूत अपने पुत्र सुनील कुमार राजपूत के साथ बाइक से फर्रुखाबाद आ रहे थे|उसी दौरान कायमगंज बाईपास स्थित पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के नखासे के निकट अचानक तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बालिस्टर की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उनका पुत्र सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments