पंडाबाग में विराजे ढाई कुंतल पीतल के गौरी पुत्र

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार से गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो गई। हर साल की तरह इस साल भी इस महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। शहरवासियों ने श्रद्धा के साथ घरों में गणपति स्थापित कर लिए हैं। सुबह-शाम घरों में इस दौरान पूजा होगी और मोदक का प्रसाद विशेष तौर पर लगाया जा रहा है। कई परिवाराें ने घरों में गणपति स्थापित किए हैं। वह 10 दिनों तक इसकी पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिरों में भी स्थापना की गयी है| शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर में ढाई कुंतल बजनी पीतल की प्रतिमा स्थापित हुई| दरअसल पांडेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष पीतल के ही गणपति की स्थापना गणेश चतुर्दशी पर होती है| शुक्रवार को 12 वीं बार पीतल की मूर्ति की स्थापना हुई| मंदिर कमेटी अध्यक्ष रमेश दीक्षित मंत्री अनिल त्रिपाठी राकेश दीक्षित मनीष मिश्रा बबलू मिश्रा आदि ने हवन पूजन के बाद मूर्ति की स्थापना की|
तलैया फजल इमाम में में शिव मन्दिर पर राजा दुबे और उनके सहयोगियों नें गणेश की प्रतिमा की स्थापना की| सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा की गयी|