Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर सांसद के आवास पर मुर्दाबाद

गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर सांसद के आवास पर मुर्दाबाद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे ना आने से जनप्रतिनिधियों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है| सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध किया जा रहा है| गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर सांसद आवास पर युवा व्यापार मंडल नें धरना प्रदर्शन कर मुर्दाबाद की नारेबाजी की| इसके बाद उन्हें ज्ञापन सौपा|
युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव नें जुलूस निकाल कर सांसद मुकेश राजपूत के ठंडी सड़क स्थित आवास का घेराव किया| युवा व्यापार मंडल नें उनके आवास पर धरना प्रदर्शन कर मुर्वाबाद की नारेबाजी की| सरकार को कोसा और कहा कि जिले नें कई कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक दिये उसके बाद भी गंगा एक्सप्रेस-वे के नाम पर फर्रुखाबाद की जनता के साथ धोखा किया गया| जब गंगा के पास से होकर एक्सप्रेस-वे नही गुजरा तो फिर उसका गंगा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया| इसके बाद सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन सांसद मुकेश राजपूत के कार्यालय प्रभारी मोनू राजपूत को सौपा| मोनू नें बताया कि सांसद पूर्व में ही गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए पत्र लिख चुके है|   इस दौरान शिव अग्रवाल, रितेश दीक्षित, आमिर खां, अभय चतुर्वेदी, सचिन शर्मा व अमन गिहार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments