Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEघर से ले जाकर किशोर की गोली मारकर हत्या

घर से ले जाकर किशोर की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर से  किशोर को कुछ युवक बुला ले गये| जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी| पिता नें नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कृष्ण-बलराम नगर रोहिला निवासी सुरेश पुत्र कोतवाल नें पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे मेरा 16 वर्षीय पुत्र राहुल घर पर था| उसी दौरान लगभग 8 बजे उसके फोन पर संदीप पुत्र नन्द किशोर उर्फ पिंटू का फोन आया और उसे बाहर बुलाया| संदीप के साथ ही अंशू निवासी माडल शंकरपुर व अभिनव दीक्षित निवासी कैथन नगला भी थे| वह सभी मिलकर राहुल को बुला ले गये| तहरीर में सुरेश नें आरोप लगाया कि उसके पुत्र राहुल को संदीप, अंशू व अभिनव नें गोली मार दी| परिजन घायल को लेकर लोहिया अस्पताल आये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक दो भाई था| मृतक के बाद उसका एक छोटा भाई सुमित है|
घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर,  प्रभारी निरीक्षक  दिलीप कुमार विंद आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी तीन टीमें
एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी| घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है| शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है| जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments