Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगलत सूचना अपलोड करनें पर डीपीआरओ की फटकार

गलत सूचना अपलोड करनें पर डीपीआरओ की फटकार

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें क्षेत्र के गाँवो का निरीक्षण कर हकीकत को परखा| जिसके तहत उन्होंने ग्राम पपड़ी खुद में भी निरीक्षण कर दवा वितरण को देखा| जिस पर उन्हें फर्जीबाड़ा नजर आया तो उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
दरअसल डीएम नें संचारी रोग डेंगू मलेरिया के चलते ग्राम दलेलगंज,पपड़ीखुर्द एवं फैजबाग का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई का किया भौतिक सत्यापन, विद्यालय पपड़ीखुर्द में बच्चों से बात कर शिक्षण कार्य का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। ग्राम दलेलगंज में बुखार से पीड़ित महिला सूरजमुखी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा वितरण करने की जानकारी ली तो उन्हें महिला नें बताया कि दवा उन्हें नही मिली और तीन बच्चे बीमार होनें की जानकारी दी| जिससे डीएम का पर चढ गया और उन्होंने की ग्राम सचिव जो सूचना अपलोड कर रहें है उसके अनुसार एक भी मरीज नही है| उन्होंने गलत सूचना अपलोड करनें के चलते डीपीआरओ की क्लास लगा दी| इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि नालियों की साफ-सफाई कराकर छिड़काव कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बुखार आने पर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है निजी अस्पताल की ठगी का शिकार ना बने। एमओआईसी शमसाबाद को टीम लगा कर बुखार से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क उपचार व दवाई वितरण, डेंगू एवं मलेरिया की टेस्टिंग कराने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर में देखा गया कि आज 37 मरीज देखे गए है। डीएम नें ​दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाईयों की एक्सपायरी डेट चेक की गई। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में ताला लगा मिला । उन्हे बताया गया कि ​तीन माह से पीएचसी पर प्रसव नहीं कराए जा रहे है। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को तत्काल एएनएम तैनात कर गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने के निर्देश​ दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments