Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकान के सामने तख्त पर पड़ा मिला नशेडी का शव

दुकान के सामने तख्त पर पड़ा मिला नशेडी का शव

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कस्बे में बीते कई वर्षों से घूम रहे नशेडी की मौत हो गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया|
जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय रिंकू पुत्र रामसनेही अमृतपुर कस्बे में बीते लगभग 6 वर्षों से घूमता रहता था| गुरुवार को कस्बा निवासी राजवीर की दुकान में उसकी मौत हो गयी| सुबह उसका शव लोगों नें तख्त पर पड़ा देखा| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी| हलका इंचार्ज बलवीर मौके पर पहुंचे और जाँच की| मौके पर पंहुचे मृतक रिंकू के भाई प्रेम शंकर व नेत्र प्रकाश नें पुलिस को बताया कि रिंकू उनका सबसे छोटा भाई था जो नशा करनें का आदी हो गया और घर से निकल आया|  पुलिस नें पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments