Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक का शव रखकर कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर लगाया जाम

युवक का शव रखकर कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खा लेनें से बीते बुधवार को युवक की उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गयी थी| बुधवार शाम  उसका शव लेकर परिजन घर आ गये और उन्होंने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस नें हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
दरअसल बीते दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम वलीपुर भगवंत उलियापुर निवासी 22 वर्षीय नितेश यादव की हालत जहरीला पदार्थ खा लेनें के चलते बिगड़ गयी थी| जिसके  बाद उसे लोहिया अस्पताल में परिजनों नें भर्ती कराया था हालत गंभीर होंने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया| बुधवार को उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गयी थी| जिसके चलते बुधवार की शाम परिजन नितेश का शव लेकर घर आ गये| गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों नें जहर देकर हत्या किये जानें की रिपोर्ट दर्ज करनें की मांग की और सड़क पर ट्रैक्टर व ट्राली के साथ ही शव रखकर जाम लगा दिया| थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह व फैजबाग चौकी प्रभारी दयामहेश नें भीड़ को समझानें का प्रयास किया| थानाध्यक्ष नें जब रिपोर्ट दर्ज करनें का वायदा किया जिसके बाद जाम खोला जा सका|
पिता की तहरीर पर पिता पुत्रों सहित चार पर हत्या की एफआईआर
मृतक रितेश के पिता पूसेलाल नें अपने गांवके ही जसवीर, इंद्रवेश व कुलदीप व उनके पिता बदन सिंह यादव के खिलाफ तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि बीते लगभग 3 वर्ष पूर्व नितेश नें 5 लाख रूपये जसवीर को उधार दिये थे| लिहाजा बीते 6 सितम्बर को नितेश जसवीर से रूपये का तगादा करनें उनके घर गया था| जिस पर उसके साथ मारपीट कर अरोपियों नें जहरीला पदार्थ खिला दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments