Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअनियंत्रित टैम्पों पलटनें से युवक नें दम तोड़ा

अनियंत्रित टैम्पों पलटनें से युवक नें दम तोड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात अनियंत्रित टैंपो पलटनें से उसमे सबार युवक की मौत हो गयी| जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर निवासी 35 वर्षीय रोशन खां पुत्र इसरार खां बीती रात एक टैम्पों में बैठकर आ रहा था| तभी हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट अचानक ब्रेकर पर चढ़कर टैम्पों अनियंत्रित हो गया| जिससे वह क्रासिंग की रेलिंग में टकराकर पलट गया| टैम्पों पलटनें से उसमे आगे बैठे युवक रोशन की मौत हो गयी|
घटना के बाद टैम्पों चालक टैम्पों छोड़कर भाग गया| घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| मृतका की पत्नी फातिमा आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक 10 वर्षीय पुत्र सुब्हान व 8 वर्षीय फतेह है| मृतक के भतीजे सुहैल ने थाना पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments