Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकाली नदी किनारे शौच करनें गया युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

काली नदी किनारे शौच करनें गया युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) काली नदी के किनारे शौच गया युवक अचानक गंगा में डूब गया| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस नें उसकी तलाश गोताखोरों की मदद से तेज कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहबलापुर निवासी 22 वर्षीय ब्रजेश पुत्र राधेश्याम गाँव के निकट से निकली काली नदी में शौच करनें गया था| उसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में समा गया | परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया|मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| सूचना मिलनें पर दारोगा भभूति प्रसाद आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश काली नदी ने तेज करा दी| बृजेश की पत्नी कीर्ति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी| उसके एक दो माह का पुत्र है| लेकिन खबर लिखे जाने तक बृजेश का कोई सुराग नही लगा| (तलाश जारी)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments