Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकान से लाखों के बर्तन और मूर्तियाँ चोरी

दुकान से लाखों के बर्तन और मूर्तियाँ चोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात पूजन सामिग्री की दुकान से  लाखों  की पीतल व तांबे की मूर्तियाँ आदि सामान चोरी कर लिया गया| घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित मठिया देवी मन्दिर के निकट सागरिका रस्तोगी की पूजा सामिग्री आदि की दुकान है| लिहाजा बीती रात लगभग 3 बजे चोरों नें दुकान के दरवाजे का कुंडा तोड़कर प्रवेश किया| इसके बाद चोर खाली जगह में रखे पीत-तांबे की मूर्तियाँ, सिंधासन और अन्य वर्तन चोरी कर ले गये| जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है| चोरी करनें के दौरान की घटना सीसीटीवी में कैद हो गये| दुकानदार सागरिका रस्तोगी नें पुलिस को तहरीर दी|पुलिस नें जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments