Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनोडल अधिकारी नें निर्माण कार्य में तेजी लानें के दिये निर्देश

नोडल अधिकारी नें निर्माण कार्य में तेजी लानें के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला नें निर्माणाधीन पेयजल टैंक जिला कारागार एवं निर्माणाधीन डीपीआरसी सेंटर खानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण व्यवस्था में तेजी लायें|
नोडल अधिकारी नें निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति स्लो पाई गई है। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सितंबर माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज एवं राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में निरीक्षण के दौरान छात्रों से बात कर शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रधानाचार्य को पास आउट बच्चों की किताबें नए छात्रों को दिलवाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी को राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव बनवाकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कॉलेज में प्ले ग्राउंड डवलप कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार  आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments