Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात वाहन की टक्कर से बिक्की सबार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बिक्की सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार को तेज रफ्तार वाहन नें बिक्की सबार युवक एक जोरदार टक्कर माँ दी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर घर पर आ गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसनिगपुर निवासी 30 वर्षीय प्रभाकर पुत्र दयाराम नगला बाग जानें वाली सड़क किनारे कचरी बेंच रहा था| उसी दौरान सलेमपुर निवासी दो छात्रायें मदनपुर से टैम्पों में बैठकर नगला बाग पंहुची तो उनका पर्स टैम्पों में ही छूट गया| जिस पर कचरी बेंच रहे प्रभाकर नें अपनी बिक्की से जाकर टैम्पों से बैग लिया और उसे लेकर वापस आ रहा था| जब वह इटावा बरेली हाई-वे अलावलपुर पुलिया के पास से गुजर रहा था तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गया|
आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना देकर लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ चिकित्सक नें प्रभाकर को मृत घोषित कर दिया| परिजन लोहिया अस्पताल से शव लेकर घर आ गये| सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments