Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षक दिवस पर हुआ गुरुओं का पूजन और सम्मान

शिक्षक दिवस पर हुआ गुरुओं का पूजन और सम्मान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शिक्षक दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कहीं बच्चों ने शिक्षिकाओं का पूजन किया तो कहीं बेस्ट प्रवक्ता और शिक्षक चयनित किए गए। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से लेकर गाँव के गलियारों तक गुरु की महिमा का बखान किया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ । शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी,विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर,विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, सीडीओ एम अरुन्मोली नें शिक्षिका मनोरमा कनौजिया को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया एवं उनके साथ 74 अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने उन्होनें कहा कि जिस ग्राम में विद्यालय बना उस ग्राम के प्रत्येक बच्चे का नामांकन कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करे।
सरस्वती विद्या मन्दिर इ0 का0 श्यामनगर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविशंकर सिंह चौहान कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी इन लोगो ने अपने कर्तव्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी इसलिए वह पूजनीय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने डॉ0 राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बताया कि गुरूओ का सम्मान व आदर करना हमारी संस्कृति में है| कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा नें अध्यक्षता की| कार्यक्रम का संचालन  चन्दन लाल मिश्र ने किया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments