Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसिग्नल पोल से टकराकर चलती एक्सप्रेस से नीचे गिरा चालक, गंभीर

सिग्नल पोल से टकराकर चलती एक्सप्रेस से नीचे गिरा चालक, गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से छुटने के चंद मिनट बाद ही ट्रेन का चालक सिग्नल पोल की चपेट में आने से नीचे गिर गया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| आरपीएफ नें गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से (5049)अनवरगंज से कासगंज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का चालक 35 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र श्याम ठाकुर निवासी पटना बिहार घायल हो गया| दरअसल मिली जानकारी के अनुसार चालक पुरुषोत्तम को आभास हुआ कि ट्रेन पीछे से कुछ आवाज आ रही है| जिस पर चालक पुरुषोत्तम चलती ट्रेन से पीछे की तरफ झाँकने लगा| तभी वह सिग्नल पोल से टकराकर ट्रेन से नीचे गिर गया|  जिसके बाद ट्रेन खड़ी हो गयी| उसके पीठ और सिर में गंभीर चोट लगी| कुछ देर में ही आरपीएफ मौके पर आ गयी| भाजपा नेता शिवम दुबे और गौरव कटियार आदि मौके पर आ गये उन्होंने उसे टैम्पों में लादकर लोहिया अस्पताल भेजा|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments